कारोबार

उद्यमियों, स्टार्टअप्स एवं स्थानीय व्यापारियों के लिए साथी परियोजना अत्यंत लाभकारी-पारवानी
23-Dec-2023 1:35 PM
उद्यमियों, स्टार्टअप्स एवं स्थानीय व्यापारियों के लिए साथी परियोजना अत्यंत लाभकारी-पारवानी

रायपुर, 23 दिसंबर।  छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि साथी परियोजना के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जानकारी रायपुर संभाग के समस्त उद्यमियों एवं व्यवसायियों तक पहुंचाने के लिये आज दिनांक 22 दिसम्बर 2023 को  चेम्बर भवन, चै.देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में बैठक का सफल आयोजन हुआ।

चेम्बर ने बताया कि  बैठक में चेंबर अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में रायपुर संभाग के समस्त एसोसियेशन के पदाधिकारी, चेम्बर पदाधिकारी शामिल हुए एवं श्री मनीष शाहा राष्ट्रीय समन्वयक, फीफा साथी टेक्नोप्रेन्योर्स नई दिल्ली एवं श्री अनुराग लाल राज्य प्रमुख छत्तीसगढ़, फीफा साथी टेक्नोप्रेन्योर्स प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

चेम्बर ने बताया कि बैठक में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री अमर पारवानी ने फीफा साथी टेक्नोप्रेन्योर्स की टीम का स्वागत किया एवं उपस्थित समस्त चेंबर पदाधिकारी, व्यापारिक संगठनों के प्रमुख एवं व्यापारीगणों का धन्यवाद ज्ञापित कर साथी परियोजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि देश के उद्यमियों एवं स्टार्टअप्स की उद्यमिता को नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सामूहिक प्रयास से साथी परियोजना का संचालन किया जा रहा है जो देश-प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग जगत के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

श्री पारवानी ने आगे बताया कि योजना अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में साथी बाजार (स्वदेशी मॉल) की स्थापना की जा रही है जहां स्थानीय एवं देश के छोटे-बड़े सभी उद्यमी एक छत के नीचे अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार एवं विक्रय कर सकेंगे जिससे उपभोक्ता और व्यापारियों के बीच की दुरी समाप्त होगी, स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन होगा लोगों को काम मिलेगा, व्यापार एवं उद्योग जगत को नए मंच मिलेंगे, एमएसएमई उद्योगों का विकास होगा।  जिले के समस्त पदाधिकारियों को उस जिले में स्थापित होने वाले साथी बाजार में व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए जिले में उत्पादित होने वाले प्रमुख उत्पादों की पहचान कर प्राथमिकता के आधार पर आवेदन कराने हेतु आग्रह किया।


अन्य पोस्ट