कारोबार
रायपुर, 23 दिसंबर। शासकीय शाला परसदा के प्रधान पाठक ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया एक महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय संस्था है जो जरूरत मंद विद्यालयो के लिए क्लास रूम बनाती है एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराती है। इस संस्था के द्वारा शासकीय शाला परसदा, जिला- दुर्ग में सत्र 2021-22 में चार क्लास रूम निर्माण कराया गया।
प्रधान पाठक ने बताया कि शाला में शिक्षकों की कमी थी जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती थी इसके लिए संस्था में तीन अतिथि शिक्षिकाएं उपलब्ध कराई। इसी प्रकार सत्र 2022-23 में दो क्लास रूम बनवाये, बच्चों के बैठने के लिए टेबल एवं बैंच उपलब्ध कराये तथा 4 अतिथि शिक्षिका की व्यवस्था की।
प्रधान पाठक ने बताया कि इस प्रकार संस्था द्वारा शाला को भौतिक एवं मानवीय संसाधन उपलब्ध कराकर शाला को संवारने का काम किया है। मैं शाला के प्रधान पाठक इस संस्था का आभारी हूं। यह संस्था आनंद मेला आयोजित कर विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक वित्तीय साधन प्राप्त करती हैं। मैं लोगों को कहना चाहूंगा कि आयोजित आनंद मेला में पहुंचकर संस्था को आवश्यक सहयोग प्रदान करे जिससे संस्था और अधिक जऩ-उपयोगी कार्य करा सके।


