कारोबार
रायपुर, 22 दिसंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज,समता कॉलोनी रायपुर में आओ साथ चले पेरेण्ट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों का आगामी वार्षिक परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी कराना है। आज का पी.टी.एम. कार्यक्रम बीबीए, बीसीए, बीएससी, बीकॉम, एम.कॉम एवं पीजीडीसीए कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए था।
मैक ने बताया कि आओ साथ चले निश्चित ही शिक्षकों एवं अभिभावकों को जोडऩे का सेतु साबित होगा और शिक्षकों से मिलकर छात्रों की कमियों एवं परेशानियों को दूर कर उनकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा। माता-पिता और शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए स्तंभ का काम करते है। शैक्षणिक प्रदर्शन की बेहतर के लिए बातचीत आवश्यक है। सभी अभिभावकों के सहयोग द्वारा यह प्रयास निश्चित ही सफल होगा।
मैक ने बताया कि आज के पीटीएम में चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल जी ने अभिभावकों से रूबरू होते हुए उनके कार्यों तथा गतिविधियों की चर्चा की और उन्होंने अभिभावकों की उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया एवं उन्हें विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए आश्वस्त किया तथा प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा व अभिभावकों ने कॉलेज से जुड़े अपने अनुभवों को बताते हुए कहा कि कॉलेज के शैक्षणिक के साथ-साथ अशैक्षणिक गतिविधियों के द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व का विकास किया जाता है।
मैक ने बताया कि जिससे सभी विद्यार्थियों को बहुत ही लाभ मिल रहा है। आज के आधुनिक जीवन शैली में व्यक्तित्व का विकास परम आवश्यक होता है। विद्यार्थियों के विकास हेतु पी.टी.एम. को और अधिक बेहतर बनाने हेतु अभिभावकों से सहयोग की आकांक्षा रखते हुए उनके सुझावों को अनमोल बताया।


