कारोबार

कड़ी मेहनत से भाग्य चलकर पास आता है-स्वामी
21-Dec-2023 2:12 PM
कड़ी मेहनत से भाग्य चलकर पास आता है-स्वामी

 आंजनेय विश्वविद्यालय में विकसित भारत 2047 कार्यक्रम आयोजित 

रायपुर, 21 दिसंबर। आंजनेय विश्वविद्यालय में आज विकसित भारत ञ्च2047 विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस अवसर पर ईआईसीएस (श्वढ्ढष्टस्) ग्रुप ऑफ कंपनी की डायरेक्टर श्रीमती हेमलता एन. स्वामी ने कहा कि भारत को विकसित बनाने का दायित्व युवाओं पर है,  जिनकी जागरूकता और मेहनत करने की क्षमता इस देश को बहुत आगे लेकर जाएगी । 

विश्वविद्यालय ने बताया कि आज युवा तनाव में है जिसे हम अपने मूल्यों को अपनाकर इस पर विजय पा सकते हैं । देश का युवा खुद में एक ब्रांड है, आवश्यकता केवल अपनी सोच विकसित करने की है । इस अवसर पर श्रीमती हेमलता द्वारा विश्वविद्यालय के चार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई । एमिटी विश्वविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अरुण पटनायक ने बताया कि भारत पहले से ही विकसित है लेकिन हम अपने मूल्यों से भटक गए हैं ।

विश्वविद्यालय ने बताया कि हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता से जुडऩा होगा, तब जाकर हम विकसित भारत ञ्च2047 के लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे । विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रामाराव ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि समाज के शिक्षित होने से ही हम विकसित भारत की संकल्पना को पा सकेंगे । महानिदेशक डॉ बीसी जैन ने कहा कि शिक्षा के लिए दान देना राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक ईट जोडऩे की तरह है ।

विश्वविद्यालय ने बताया कि  विद्या ही परम बल है किसी भी राष्ट्र की मजबूती के लिए । उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने क्वांटम जंप लगाने की बात कही है जिसका आशय देश को एक लंबी छलांग सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्र में लगनी होगी । व्याख्यान में सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे । आभार प्रदर्शन छात्र अधिष्ठाता डॉ. प्रांजली गनी ने किया ।
 


अन्य पोस्ट