कारोबार

रायपुर विकास प्राधिकरण के ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स, फ्री-होल्ड पर पहले आओ पहले पाओ पर उपलब्ध
17-Nov-2023 3:25 PM
रायपुर विकास प्राधिकरण के ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स, फ्री-होल्ड पर पहले आओ पहले पाओ पर उपलब्ध

रायपुर, 17 नवंबर। रायपुर विकास प्राधिकरण की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास योजनांतर्गत पहले आओ पहले पाओ के तहत फ्लैट्स फ्री होल्ड पर विक्रय हेतु उपलब्ध है। फ्लैट्स का क्षेत्रफल 290 वर्गफुट है। जो कि 1क्च॥्य का है।

बोरियाखुर्द में 173 फ्लैट्स रू. 3.37 लाख, इन्द्रप्रस्थ फेस-1 रायपुरा में 29 नग फ्लैट्स रू. 3.97 लाख एवं हीरापुर में 13 नग फ्लैट्स रू. 3.76 लाख पर उपलब्ध है। रायपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू द्वारा जानकारी दी गई है कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी आवास योजना के अंतर्गत बोरियाखुर्द, रायपुरा एवं हीरापुर में फ्लैट्स प्राप्त करने हेतु पंजीयन राशि रू. 30,000/- है । शेष राशि 30 दिनों में भुगतान कर आधिपत्य प्राप्त कर सकते हैं। उपलब्ध फ्लैट्स के संबंध में अधिक जानकारी हेतु रायपुर विकास प्राधिकरण के मार्केटिंग शाखा में कार्यालयीन दिवस में संपर्क किया जा सकता है।


अन्य पोस्ट