कारोबार

बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा समाप्त तिमाही वित्तीय परिणाम घोषित
09-Nov-2023 2:27 PM
बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा समाप्त तिमाही वित्तीय परिणाम घोषित

रायपुर, 9 नवंबर। वित्त वर्ष24 की दूसरी तिमाही में बैंक ऑफ़ बड़ौदा (बीओबी) का तिमाही निवल लाभ  वर्ष-दर-वर्ष 28.4 प्रतिशत बढक़र 4,253 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही के दौरान शुद्ध लाभ 51.8 प्रतिशत बढक़र 8,323 करोड़ रुपये हो गया। बीओबी ने लगातार पिछली 5 तिमाहियों से 1त्न से अधिक आरओए और लगभग 20 प्रतिशत आरओई प्रदर्शित किया है। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में आरओए 1.14 प्रतिशत तथा आरओई 19.74 प्रतिशत रहाष लाभप्रदता में यह मजबूत वृद्धि वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में वर्ष-दर-वर्ष 25 प्रतिशत की बेहतर परिचालन आय वृद्धि के कारण संभव हो सकी।


अन्य पोस्ट