कारोबार
प्रदेश से साक्षी और चिराग नेशनल गेम्स में ऑफिशियल्स चयनित
02-Nov-2023 2:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 2 नवंबर। गोवा में चल रहे नेशनल गेम्स में छग के दो टेनिस ऑफिशियल्स को आइटा ने ऑफिशियल्स के रूप में अपनी सेवाएं देने हेतु चयन किया प्रदेश की रायपुर की साक्षी चुग जिन्होंने पुणे में 2019 में ऑफिसिएटिंग का कोर्स किया था।
उनके पास बहरीन के डेविस कप एवम एशियन अंडर14 ,16 एवम पुणे के 40 हजार डॉलर आईटीएफ वुमेन्स सहित लगभग 20 आइटा एवम इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ऑफिसिएटिंग का अनुभव है। भिलाई के चिराग देशमुख जिन्होंने त्रिपुरा में आइटा का ऑफिसिएटिंग का कोर्स किया था जिनके पास लगभग 10 से ज्यादा आईटीएफ एवम आइटा टूर्नामेंट का अनुभव है को नेशनल गेम्स में टेनिस ऑफिसियल के रूप में नॉमिनेट किया जो कि प्रदेश टेनिस संघ के लिए गौरव की बात है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


