कारोबार
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर। सरकारी स्वामित्व वाले बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने सोमवार को सितंबर तिमाही के लिए अशोध्य ऋणों में कमी और ब्याज आय में वृद्धि करते हुए 72 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ रु.920 करोड़ का निवल लाभ दर्ज किया। ऋणदाता ने एक साल पहले की समनुरूप अवधि में रु.535 करोड़ का स्टैण्डअलोन लाभ दर्ज किया था।
वित्तीय वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में निवल ब्याज आय (एनआईआई) 28.88 प्रतिशत बढक़र रु.2,432 करोड़ हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह रु.1,887 करोड़ थी। वित्तीय कार्यनिष्पादन पर चर्चा करते हुए, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ए. एस. राजीव ने कहा कि परिचालन लाभ 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ रु.1,920 करोड़ हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह रु.1,462 करोड़ था।
उन्होंने कहा कि निवल ब्याज मार्जिन (एनआईएम) बढक़र 3.89 प्रतिशत हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3.55 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की शेष अवधि में एनआईएम लगभग 3.5 प्रतिशत रहने की संभावना है। इसी प्रकार, निवल एनपीए अथवा अशोध्य ऋण घटकर 0.23 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 0.68 प्रतिशत था।


