कारोबार

लाइफ स्टाइल फिटनेस ने 500 से ज्यादा युवाओं को सिखाया गरबा
17-Oct-2023 2:24 PM
लाइफ स्टाइल फिटनेस ने 500 से ज्यादा युवाओं को सिखाया गरबा

रायपुर, 17 अक्टूबर। नवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तिभाव में सराबोर युवक-युवतियों को नि:शुल्क गरबा डांस की ट्रेनिंग दी गई ।  श्याम प्लाजा स्थित लाइफ स्टाइल फिटनेस के इस ट्रेनिंग में पांच सौ से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया। 

चयनित प्रतिभागियों को गरबा के पारंपररिक वेशभूषा में शहर में होने वाले विभिन्न गरबा प्रतियोगिता के लिए तैयार किया गया है। जिसमें उन्हें पारंपरिक गरबा रास का प्रशिक्षण शहर के गरबा एक्सपर्ट - सिद्धार्थ चौहान (स्पेशल क्लास), परमेश साहू , विशाल बघेल, हर्षा पंजवानी, अमित कुमार, सनी सोनी, करिश्मा तेता तथा सौरभ राउतकर द्वारा दिया जा रहा है । 
इसके आयोजकद्वय लाइफ स्टाइल फिटनेस के नवीन तलवार एवं हुसैन फरिश्ता हैं  ।


अन्य पोस्ट