कारोबार

यूनियन बैंक अंचल प्रमुख एवं क्षेत्र महाप्रबंधक का रायपुर आगमन
17-Oct-2023 2:23 PM
यूनियन बैंक अंचल प्रमुख एवं क्षेत्र महाप्रबंधक का  रायपुर आगमन

रायपुर, 17 अक्टूबर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मप्र एवं छत्तीसगढ़ के अंचल प्रमुख भोपाल श्री बी. पी. दास का नगर आगमन हुआ है। वे दो दिवसीय रायपुर क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे जिसमें वे क्षेत्र का दौरा करेंगे। यहाँ यह उल्लेखनीय होगा कि श्री दास का ये रायपुर क्षेत्र का तिमाही दौरा है। 

वर्तमान में रायपुर क्षेत्र में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 65 शाखाएँ कार्यरत हैं। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए अंचल प्रमुख श्री दास जी का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वे इस दौरान शाखा प्रबन्धकों की समीक्षा बैठक, विशिष्ट ग्राहकों के साथ बैठक, वित्तीय समावेशन की समीक्षा, शाखाओं का निरीक्षण, प्रस्तावित ऋण यूनिटों का निरीक्षण, रीटेल ऋण शिविर इत्यादि कार्यक्रमों मे सम्मिलित होंगे। 
 


अन्य पोस्ट