कारोबार
रायपुर, 15 अक्टूबर। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के ललित कला अकादमी, नई दिल्ली से आए कमेटी ने सुप्रसिद्ध मूर्तिकार अशोक देवांगन के एयरपोर्ट में बनाए विशालकाय घोड़ा कलाकृति की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। कमेटी मे अकादमी के चेयरमैन वी. नागदास, डिप्टी सेक्रेटरी डॉ. रहस मोहन्ती, सुप्रीम कोर्ट के लिगल एडवाइजर सुमन सिंह, असिस्टेंट एडिटर जानी एम.एल. एडिटर वी.एस.आर. कृष्णा तथा भुवनेश्वर के रीजनल सेक्रेटरी रामकृष्ण वेदाला मौजूद थे।
ज्ञात हो कि भिलाई मे अकादमी के रीजनल सेन्टर की स्थापना के मद्देनजर हाल ही मे दिल्ली की कमेटी रायपुर आई थी। मूर्तिकला और चित्रकला को समर्पित संस्था ललित कला अकादमी के सदस्य एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही इस भव्य कलाकृति को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने नजदीक जाकर इस कलाकृति के विभिन्न सौंदर्यपक्ष का विश्लेषण किया।
तेजी से विकास कर रहे भारत देश के परिप्रेक्ष्य में उन्होंने देश के हर एयरपोर्ट में ऐसे कलाकृतियो के निर्माण को प्रासंगिक बताया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मशहूर मूर्तिकार मोहन बराल और अंकुश देवांगन भी मौजूद थे। संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली की कमेटी ने घोड़े की कलाकृति के कारण रायपुर को देश के सबसे सुन्दर एयरपोर्ट में से एक कहा है।
मूर्तिकार अशोक देवांगन ने उरकुरा रेल्वे स्टेशन मे स्क्रेप लौह सामग्रियों से तीन मंजिला इमारत के बराबर विशालकाय मेक इन इंडिया का लायन, डब्ल्यू आर एस कालोनी मे स्क्रेप से भव्य गेट वे आफ इंडिया, डी.आर.एम. आफिस के बाहर गेड़ी नृत्य के साथ ही दुर्ग, भिलाई और उत्तरप्रदेश के झांसी में भी अनेकानेक कलाकृतियों का निर्माण किया है। जो दर्शको को अचंभित कर देती है और उन्हें कचरे से सोना बनाने वाले कलाकार के रूप मे निरूपित करती है। अशोक देवांगन दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के रायपुर डिवीजन मे पदस्थ हैं।


