कारोबार

ब्रिक्स गेम्स डरबन में विनय भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे
15-Oct-2023 2:03 PM
ब्रिक्स गेम्स डरबन में विनय भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

रायपुर, 15 अक्टूबर।  भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तकनीकी समिति के सदस्य श्री विनय बैसवाड़े  का चयन भारतीय टेबल टेनिस दल का प्रतिनिधित्व टेकनीकल ऑफिशियल के रूप में दिनांक 18 से 21 अक्तूबर 2023 तक डरबन, साऊथ अफ्रीका  में आयोजित ब्रिक्स गेम्स टेबल टेनिस 2023 में करने हेतु किया गया है। 

इसके पूर्व भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टेकनीकल ऑफिशियल के रुप में भाग ले चुके हैं । छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री विनय बैसवाड़े, अंतरराष्ट्रीय अंपायर एवं खिलाड़ी हैं तथा भारतीय जीवन बीमा निगम, मण्डल कार्यालय, रायपुर में कार्यरत है ।

इस उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री कुलदीप जुनेजा,  छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री सार्थक शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्री सौरभ शुक्ला एवं समस्त पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाई दी एवं सफल यात्रा हेतु शुभकामनाए दी ।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव श्री प्रेमराज जाचक ने दी।
 


अन्य पोस्ट