कारोबार
रायपुर, 13 अक्टूबर। एसएमसी अस्पताल ने बताया कि 30 वर्षीय पुरुष दोनों कूल्हे में अत्यधिक दर्द तथा चलने में असमर्थता की शिकायत के साथ एस एम् सी अस्पताल में भर्ती हुवे, मरीज की जांच करने से पता चला की उनके दोनों कूल्हे खऱाब हो चुके है, जिसे मेडिकल की भाषा में एवेस्कूलर नेक्रोसिस ऑफ़ हिप भी कहा जाता है।
अस्पताल ने बताया कि जांच में पाया गया की तीन साल पहले कोविड के इलाज के दौरान संभवत: मरीज को लम्बे समय तक स्टेरॉयड दवाइया दी गयी, जो की इस तरह से कूल्हों को खऱाब करने के लिए जि़म्मेदार होता है।
अस्पताल ने बताया कि सारी जांच के बाद मरीज के बाएं कूल्हे का प्रत्यारोपण पहले प्लान किया गया, जिसे सफलता पूर्वक डॉ सौरभ खरे एवं उनकी टीम ने एस एम् सी सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ दिनांक 19 सितम्बर 2023 को किया गया, ऑपरेशन के अगले दिन से मरीज को खड़ा करके चलवाया गया एवं ऑपरेशन के से तीन दिन के बाद मरीज को दर्दरहित अवस्था में डिस्चार्ज किया गया।
अस्पताल ने बताया कि अब उनके दाएं कूल्हे का प्रत्यारोपण प्लान किया गया जिसे महज, लगभग दो सप्ताह के अंतराल में दिनांक 7 अक्टूबर 2023 को सफलता पूर्वक किया गया, अब मरीज ने आराम पूर्वक और दर्दरहित चलना प्रारम्भ कर दिया मरीज इस इलाज से खुश एवं काफी संतुष्ट है।


