कारोबार

आरआईटीईई कॉलेज ऑफ नर्सिंग में इंटर कॉलेज हैंडबॉल पुरूष-महिला टूर्नामेंट
12-Oct-2023 4:07 PM
आरआईटीईई कॉलेज ऑफ  नर्सिंग में इंटर कॉलेज हैंडबॉल पुरूष-महिला टूर्नामेंट

ऱायपुर, 12 अक्टूबर। पंडित दीनदयाल स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ के तत्वावधान में  आरआईटीईई कॉलेज ऑफ नर्सिंग में दो दिवसीय इंटर कॉलेज हैंडबॉलय पुरूषध्महिला टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पुरूष वर्ग से 6 टीम और महिलाओं के वर्ग से 4 टीम ने भाग लिया। 

पुरूष वर्ग से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर एवं आरआईटीईई कॉलेज ऑफ नर्सिंग की टीम फाईनल में पहुंची तथा महिला वर्ग से आरआईटीईई कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं सृष्टि कॉलेज ऑफ नर्सिंग की टीम फाइनल में पहुंची। 

पुरूष वर्ग के रोमांचक मुकाबले में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अम्बिकापुर की टीम विजेता घोषित किया गया और आरआईटीईई कॉलेज ऑफ नर्सिंग को उपविजेता घोषित किया गया। वहीं महिला वर्ग में आरआईटीईई कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पेनाल्टी शूटआउट में सृष्टि कॉलेज ऑफ नर्सिंग को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इसके उपरांत महानदी एजुकेशन सोसायटी के सचिव श्री शैलेन्द्र जैन ने पुरस्कार वितरण कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। इसके उपरान्त सीण्जीण् हैण्डबॉल एसोसिएशन के सचिव श्री किरण और डॉण् संजीव सिंह ;महाविद्यालय पर्यावेक्षकद्ध के मध्यस्थता में विश्वविद्यालय हैंण्डबॉल टीम का सेलेक्शन ट्रायल रखा गयाए जिसमें आरआईटीईई् कॉलेज ऑफ नर्सिंग से 04 खिलाडिय़ों एवं शासकीय मेडिकल अम्बिकापुरसे 05 और बालाजी मेडिकल कॉलेज से 03 खिलाडिय़ों को चयनित किया गया।


अन्य पोस्ट