कारोबार

डीपीएस रायपुर विद्यार्थियों ने जीते स्वर्ण
10-Oct-2023 2:41 PM
डीपीएस रायपुर विद्यार्थियों ने जीते स्वर्ण

राष्ट्रीय जूडो स्पर्धा में करेंगे प्रतिनिधित्व 

रायपुर, 10 अक्टूबर। इंटर स्कूल राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता (एसजीएफआई) में दिल्ली पब्लिक स्कूल, रायपुर के छात्रों द्वारा प्रतिभा और दृढ़ संकल्प का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखा गया।  4 से 8 अक्टूबर, 2023 तक जगदलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में डीपीएस रायपुर के छात्रों ने 4 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीते, जिनमें से चार राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप में अपने स्कूल और राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अंडर 19 लड़कियों के वर्ग में, +70 किलोग्राम भार वर्ग में, मनजोत कौर ढिल्लो ने स्वर्ण पदक हासिल करके अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिससे खेल के प्रति उनका समर्पण उजागर हुआ। 

अवनी द्विवेदी (10वीं) ने अंडर 17 गर्ल्स वर्ग (+70 किग्रा) में चमक बिखेरी और जूडो मैट पर अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन करते हुए डीपीएस रायपुर के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता। 

आर्या सिंह (11वीं) ने अंडर 17 गर्ल्स वर्ग (63 किग्रा) में उल्लेखनीय प्रतिभा का प्रदर्शन किया, स्कूल के लिए एक और स्वर्ण पदक हासिल किया और खेल प्रतिभा को निखारने के लिए डीपीएस रायपुर की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। अंडर 17 लडक़ों की श्रेणी में, +90 किलोग्राम भार वर्ग में, मैनक दत्ता (9वें) ने अपनी ताकत और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया और स्कूल की प्रभावशाली पदक तालिका में इजाफा किया। 
 


अन्य पोस्ट