कारोबार

मैक में नवप्रवेशितों का जोरशोर स्वागत
10-Oct-2023 2:39 PM
मैक में नवप्रवेशितों का जोरशोर स्वागत

रायपुर, 10 सितंबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर में दिनांक 09.10.2023 को बी.कॉम. तथा विगत दिनों बी.बी.ए. ,बी.एस.सी., बी.वॉक.इंटीरियर डिजाईन.,बी.सी.ए., के प्रथम वर्ष के छात्रों हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन में महाविद्यालय के चेयतेन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। सभी सीनियर्स विद्यार्थियों ने अपने जूनियर का स्वागत ढोल नगाड़े व तिलक लगाकर किया गया।

पूरे कॉलेज की सजावट गुब्बारों के द्वारा की गई थी एवं सेल्फी जोन भी बनाया गया था जो कि आकर्षण का केन्द्र रहा। यह फ्रेशर पार्टी बॉलीवुड थीम पर आधारित थी।

सभी पांच विभागों के सीनियर्स के द्वारा फ्रेशर पार्टी का आरम्भ एक यादगार वीडियों क्लिप के द्वारा किया गया। उसके पश्चात्  सभी बच्चों के द्वारा बॉलीवुड  गाने पर शानदार प्रस्तुति दी गई। साथ ही सीनियर्स के द्वारा किये गये नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।                  
 


अन्य पोस्ट