कारोबार

एनएमडीसी ने डी एंड बी पीएसयू पुरस्कार में किया शानदार प्रदर्शन
08-Oct-2023 5:05 PM
एनएमडीसी ने डी एंड बी पीएसयू पुरस्कार में किया शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद, 8 अक्टूबर। सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, एनएमडीसी ने शुक्रवार को दिल्ली में डी एंड बी पीएसयू समिट 2023 में नवरत्न पुरस्कार और माइनिंग मिनरल्स पुरस्कार प्राप्त किया।

कंपनी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताभ मुखर्जी एवं निदेशक (उत्पादन) दिलीप कुमार मोहंती ने एक साथ एनएमडीसी की ओर से पुरस्कार स्वीकार किए।

अजित बी चव्हाण, अपर सीईओ, जीईएम एसपीवी ने एनएमडीसी को सम्मान प्रदान किया और भारत के लिए खनिज सुरक्षा और आर्थिक शक्ति के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान के लिए खनन कंपनी को बधाई दी।

एनएमडीसी भारत सरकार की सर्वोच्च सम्मानित और विश्वसनीय कंपनियों में से एक है। लगभग सात दशकों से कारोबार में, पीएसई 1960 के दशक से खनिज संसाधनों की गवेषण और उत्पादन कर रहा है। 


अन्य पोस्ट