कारोबार

दपूमरे में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा
07-Oct-2023 2:20 PM
दपूमरे में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा

बिलासपुर, 7 अक्टूबर। सरकारी कार्यालयों में राजभाषा हिंदी में कामकाज को प्रोत्साहित करने और वृद्धि लाने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मुख्यालय में  रेल तथा नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बिलासपुर के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के लिए 14 सितंबर हिंदी दिवस' के उपलक्ष्य से लेकर 03 अक्टूबर 2023 तक राजभाषा पखवाड़ा 2023 चलाया गया । 

इस दौरान राजभाषा हिंदी से संबंधित विभिन्न प्रेरक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । राजभाषा पखवाड़ा 2023 का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह दिनांक 03 अक्टूबर, 2023 को श्री विजय कुमार साहू, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य में जोनल सभाकक्ष, मुख्यालय में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम श्री शशि प्रकाश द्विवेदी, मुख्य राजभाषा अधिकारी ने अपर महाप्रबंधक महोदय का स्वागत किया और आयोजित की गई प्रतियोगिताओं और विजेताओं के संबंध में जानकारी दी।

इस अवसर पर श्री विजय कुमार साहू ने कहा कि राजभाषा पखवाड़ा के दौरान प्रतिभागियों में राजभाषा हिंदी के प्रति लगन एवं प्रेम उनके लेखन एवं प्रस्तुतियों में परिलक्षित हुई जिसके लिए सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई। इसके साथ ही राजभाषा पखवाड़ा 2023 के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं । इसके पश्चात अपर महाप्रबंधक महोदय के करकमलों से सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया । 


अन्य पोस्ट