कारोबार

बैंक ऑफ बड़ौदा मेें हिन्दी दिवस हर्षोल्लास आयोजन
07-Oct-2023 2:17 PM
बैंक ऑफ बड़ौदा मेें हिन्दी  दिवस हर्षोल्लास आयोजन

रायपुर, 7 अक्टूबर।  बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में बुधवार  को हिन्दी माह के अवसर पर राजभाषा संगोष्ठी एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संघ की राजभाषा हिन्दी के प्रति अपने प्रेम की प्रतिबद्धता को दिखाते हुए कार्यालय के सभी सदस्य सभागार में एकत्रित हुए। कार्यक्रम की शुरूआत राजभाषा अधिकारी राहुल कुमार प्रसाद द्वारा एक लघु भाषण द्वारा हुई।

इस विशेष मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारा हिन्दी दिवस पर भेजे गए हमारे बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारीविडियों संदेश प्रसारित की गई एवं माननीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री,भारत  के संदेशों का पाठ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अथिति श्री गिरजाशंकर गौतम, सहायक प्रधायापक, हिन्दी विभाग, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालयका क्षेत्रीय प्रमुख श्री अमित बैनर्जी द्वारा स्वागत किया गया। 

इस संबंध में  बैंक ऑफ बड़ौदा, रायपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक  श्री अमित बैनर्जी  ने बैंक के स्टाफ सदस्यों को संबोधित किया राजभाषा के क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा की विशेष योगदान की चर्चा करते हुए बैंक के सहायक महाप्रबन्धक श्री अमित बैनर्जी  ने हिन्दी भाषा में बैंकिंग कार्य करने के लिए सभी स्टाफ सदस्यों की सराहना की।


अन्य पोस्ट