कारोबार

श्री पाल की सेवाभावना व समर्पण एक मिसाल-डॉ. प्रेम सागर मिश्रा
07-Oct-2023 2:16 PM
श्री पाल की सेवाभावना व समर्पण  एक मिसाल-डॉ. प्रेम सागर मिश्रा

बिलासपुर, 7 अक्टूबर। सेवानिवृत्ति के अवसर पर निदेशक तकनीकी संचालन श्री एस.के. पाल को दी गई भावभीनी विदाई कोलइण्डिया/एसईसीएल से सेवानिवृत्त होने वाले निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.के. पाल के सेवानिवृत्त होने पर दी गई।

इस कार्यक्रम में स्वागतोपरांत निदेशक तकनीकी (संचालन) श्री एस.के. पाल ने कोलइण्डिया में अपने 38 वर्षों से अधिक सेवाकाल के दौरान सबके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कोयला क्षेत्र की चुनौतियों को स्वीकार कर अपने लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध होते हुए निरंतर कार्यरत रहने से सफलता अवश्य प्राप्त होती है।

उन्होंने कहा एसईसीएल असीम संभावनाओं की कम्पनी है, यहाँ साधन, संसाधन की कोई कमी नहीं है, प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। एसईसीएल के पास जो ह्यूमन केपिटल है वो ब्राईट माईन्ड, टेलेन्टेड प्रोफेशनल्स से भरा है, हार्ड वर्किंग व डेडिकेटेड लोगों की टीम है, निश्चित रूप से यह टीम आने वाले समय में कम्पनी को नई ऊँचाईयों पर ले जाएगी। 

उन्होंने एसईसीएल में बिताए अपने पलों को साझा करते हुए एसईसीएल द्वारा दिए गए इस आत्मीय सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. प्रेम सागर मिश्रा ने कहा श्री पाल अपने कठिन परिश्रम, जटिलतम समय में ठोस निर्णय लेते हुए दूरगामी सोच व धैर्य से कार्य करते हैं। 


अन्य पोस्ट