कारोबार

यूनियन बैंक एकयू-जीनीयस प्रश्नोत्तरी में 650 विद्यार्थियों की सघन भागीदारी
12-Sep-2023 3:08 PM
यूनियन बैंक एकयू-जीनीयस प्रश्नोत्तरी में 650 विद्यार्थियों की सघन भागीदारी

रायपुर, 12 सितंबर। देश के अग्रणी बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा एक यू-जीनीयस ्रप्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 11.09.2023 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया गया। 

उक्त कार्यक्रम यूनियन बैंक के रायपुर क्षेत्र के क्षेत्र प्रमुख श्री अनुज कुमार सिंह की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ।इस कार्यक्रम में उप क्षेत्र प्रमुख श्री सौरभ चाफेकर एवं श्री पुष्कर सिन्हा भी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग, भिलाई एवं अन्य स्थानों में स्थित लगभग 85 स्कूलों के 650 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

यह प्रतियोगिता प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में कुल 320 टीमों ने भाग लिया प्रत्येक टीम में दो-दो सदस्य थे। प्रथम चरण से 6 टीमों का चयनप्रतियोगिता के द्वितीय एवं अंतिम चरण के लिए किया गया। 

अंतिम चरण में कुल 6 राउंड थे जिसमेंकृष्णा पब्लिक स्कूल,डूँडा की टीम ने अधिकतम 2100 अंक प्राप्त कर बाज़ी मारी। भिलाई स्थित श्री शंकरा विद्यालय की टीम द्वितीय स्थान पर रही। क्षेत्र प्रमुख श्री अनुज कुमार सिंह द्वारा सभी विजेताओं को बधाई दी गयी तथा अंतिम राउंड के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।

उल्लेखनीय है कि यूनियन बैंक द्वारा यू – जीनीयस प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है जहां पर प्रत्येक राज्य से एक-एक टीम का चयन किया जा रहा है। उक्त चयनित टीमों का एक अंतिम फ़ाइनल राउंड होगा जो किमुंबई में आयोजित होगा जिसमें फाइनल विजेताओं को प्रथम पुरुस्कार के रूप में रुपये 1.00 लाख तथा द्वितीय पुरुस्कार के रूप में रुपये 50 हज़ार की राशि प्रदान की जाएगी। 
 


अन्य पोस्ट