कारोबार

नायर समाज मेें ओणम का हर्षोल्लास
08-Sep-2023 1:42 PM
नायर समाज मेें ओणम का हर्षोल्लास

रायपुर, 8 सितंबर। विगत दिनों आयोजित ओणम उत्सव में ओणम की भावना अपने चरम पर पहुंच गई जब नायर समाजम ने सम्मानित अतिथि श्री सुनील सोनी (सांसद) और मुख्य अतिथि श्री सत्यनारायण शर्मा (विधायक) और श्री गोपाल मेनन सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता जल संसाधन विभाग की उपस्थिति में एक अविस्मरणीय ओणम उत्सव की मेजबानी की। 

ओणम उत्सव न केवल केरल की समृद्ध संस्कृति और विरासत का उत्सव है, बल्कि एकता और सामुदायिक भावना को भी बढ़ावा देता है। माननीय श्री गोपाल मेनन ने अपने संबोधन में ओणम की विस्तृत कथा बताई। मंच के सामने पारंपरिक पुकलम प्रदर्शित किया गया।

दीप प्रज्ज्वलन के लिए टालपोली टीम द्वारा गणमान्य व्यक्तियों और राजा महाबली का स्वागत किया गया। अध्यक्ष श्री बी. गोपा कुमार ने दर्शकों को संबोधित किया और त्योहार की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों के सराहनीय प्रदर्शन की भी सराहना की। विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्कूल भवन का उद्घाटन किया गया।  

उपस्थित लोगों को केरल समाजम के लोगों की लुभावनी प्रस्तुतियों से सम्मानित किया गया। सुप्रसिद्ध मंडली वडक्कन - कन्नूर ने ममंकम- लोक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। केरल के सिने कलाकारों ने दर्शकों के सामने मनमोहक प्रस्तुति दी।


अन्य पोस्ट