कारोबार
रायपुर, 5 सितंबर। मैट्स ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग (एनसीएमईआई) के चेयरमैन जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन ने शिक्षा को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा है कि शिक्षकों के पास जितना भी ज्ञान है उसे बच्चों को देना आवश्यक है क्योंकि ज्ञान जितना बांटेंगे उतना बढ़ता है।
बच्चों को हर विषय के प्रति जागरुक बनाना आवश्यक है जिससे वे हर क्षेत्र में विकास कर सकें और भारत विश्व गुरू की राह पर अग्रसर हो सके। मैट्स ने बताया कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग (एनसीएमईआई) के चेयरमैन जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन के छत्तीसगढ़ आगमन पर मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर द्वारा इम्पैक्ट सेंटर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अल्पसंख्यकों से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने छह समुदायों- मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी को धार्मिक अल्पसंख्यक घोषित किया हुआ है।


