कारोबार
भारतीय जैन संघटना दंत परीक्षण शिविर
22-Aug-2023 4:42 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 अगस्त। भारतीय जैन संघटना चौबे-समता कालोनी के द्वारा मायाराम सुरजन स्कूल में विगत दिनों शासकीय डेंटल कालेज के सहयोग से दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मिडिल एवं हाईस्कूल के 710 छात्रों की जाँच की गई।
इस शिविर में डेंटल कालेज के डॉ अभिनव पारख,डॉ विनय,डॉ अंजली अग्रवाल,डॉ सलोनी एवं अन्य डाक्टरों ने अपनी सेवाएँ प्रदान किया।इस कार्यक्रम में प्रदीप साँखला,मनोज लुंकड़,विजय गंगवाल,कन्हैयालाल बैद, कोमल चंद चोपड़ा,प्रकाशचंद चोपड़ा,बी.एल.जैन,राजेन्द्र पारेख एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।स्कूल प्राचार्या भावना तिवारी ने आभार प्रदर्शन किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


