कारोबार

मारुती लाइफस्टाइल सोसाइटी में स्वाधीनता दिवस की धूम
19-Aug-2023 2:35 PM
मारुती लाइफस्टाइल सोसाइटी  में स्वाधीनता दिवस की धूम

रायपुर, 19 अगस्त। मारुती लाइफस्टाइल रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी में स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त के उपलक्ष्य में परिसर में प्रात: ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम रखा गया जिसमे सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अरुण शुक्ल, सचिव श्री नीरज दुबे, पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा एवं सोसाइटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बजरंग अग्रवाल जी ( बजरंग मुनि जी) एवं सोसाइटी के अध्यक्ष श्री अरुण शुक्ल सचिव श्री नीरज दुबे पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण शर्मा जी एवं सोसाइटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे।  सोसाइटी में स्थित क्लब पराइसो में रंगारंग कार्यक्रम संध्या में आयोजित किये गए।

जिसमे प्रतिभावान छात्र छात्राओं, समाज सेवा, एवं उभरते हुए नए युवा उद्यमियों का सम्मान मुख्य अतिथि श्रीमती किरणमयी नायक अध्यक्ष महिला आयोग एवं विशेष अतिथि श्री श्रवण बंसल अपर आयुक्त केंद्रीय जी एस टी के द्वारा किया गया  जिसमे  श्री प्रशांत केशरवानी, पंकज महावर विष्णु अग्रवाल पंकज अग्रवाल को युवा उद्यमी एवं क्षितिज हेलोडे, महक अग्रवाल, शिवांश शुक्ल, आदर्श केडिया, ख्याति  केडिया, जतिन रमानी एवं अन्य छात्र छात्राओं को 12 वी 10 वी एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
 


अन्य पोस्ट