कारोबार

रोटरी कैपिटल का ध्वजारोहण एवं साइकल रैली में उत्साह
18-Aug-2023 2:30 PM
रोटरी कैपिटल का ध्वजारोहण एवं साइकल रैली में उत्साह

रायपुर, 18 अगस्त।  77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पर्यावरण के सरंक्षण और संवर्धन के लिए रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कैपिटल ने सी 3 छत्तीसगढ़ साइक्लिंग क्लब के साथ मिलकर एक शानदार साईकिल यात्रा का आयोजन किया।

साइकिल यात्रा में सभी आयु वर्ग के नागरिकों ने हिस्सा लिया । साईकल रैली में 6 वर्ष के बच्चे से लेकर 70 वर्ष आयु के लगभग 125 पुरुष महिलाएं भी शामिल हुए। साथ ही साथ सभी ने रास्ते मे आमजनता को नारों और पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया।

इस शानदार यात्रा का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी चौक घड़ी चौक से प्रमोद दुबे पूर्व महापौर एवं सभापति नगर निगम रायपुर के द्वारा किया गया। प्रमोद दुबे ने सभी साइकिल सवारों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें बधाईयां प्रेषित की साथ ही सभी को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए साइकिल उपयोग करने के लिए आवाह्न भी किया।

रोटरी कैपिटल के अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में क्लब के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी और पर्यावरण संरक्षण के साथ ही शहर में और भी सामाजिक कार्यों करने के लिए अपनी कटिबद्धता दर्शाई ।

यह साइकिल यात्रा छत्तीसगढ़ महतारी चौक से प्रारंभ होकर के रायपुर शहर के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ अग्रसेन चौक समता कॉलोनी में समाप्त हुई। 
 


अन्य पोस्ट