कारोबार
मदरसों ने सीखीं आधुनिक शिक्षा की बारीकियाँ
रायपुर 12 अगस्त। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा मदरसा शिक्षा के विकास हेतु यहाँ आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का कल समापन किया गया। कार्यशाला के समापन सत्र में माननीय अरूण वोरा जी विधायक एवं अध्यक्ष छ.ग. खनिज विकास निगम मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित हुए।
आर.एन.वर्मा उपाध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (राज्यमंत्री दर्जा), माननीय लक्षमण चंद्राकर जी पूर्व साडा अध्यक्ष, माननीय धीरज बाकलीवाल जी महापौर नगर निगम दुर्ग, माननीय गया पटेल जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग, माननीया श्रीमती सत्यवती वर्मा एम.आई.सी. सदस्य नगर निगम दुर्ग, माननीय राजीव वोरा जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
कार्यशाला के समापन सत्र के मुख्य अतिथि माननीय अरूण वोरा विधायक एवं अध्यक्ष छ.ग.खनिज विकास निगम ने प्रतिभागी मदरसा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती है जीवन भर हम सीखते हैं। आप लोग नई पीढि़ को संवारने का काम कर रहे हैं, यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है।
श्री वोरा ने कहा कि आप लोगों ने दो दिनों में यहाँ कार्यशाला में आधुनिक शिक्षा के तहत शिक्षण की नवीन पद्धतियों और शिक्षण संबंधी अनेक पहलुओं को बारीकी से जाना है। निश्चित ही इसका लाभ मदरसों में अध्ययन-अध्यापन में मिलेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से 6 वर्षों से मदरसा शिक्षकों के वेतन की राशि नहीं मिलना चिंता का विषय है।


