कारोबार

चेम्बर द्वारा राज्यपाल बैस को जन्मदिन-बधाई
11-Aug-2023 2:30 PM
चेम्बर द्वारा राज्यपाल बैस को जन्मदिन-बधाई

रायपुर, 11 अगस्त। चेम्बर ने बताया किबलबीर सिंह  जुनेजा इंडोर स्टेडियम में हमर सियान-हमर अभियान कार्यक्रम में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर पारवानी के नेतृत्व में चेम्बर प्रतिनिधि मंडल महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस जी के जन्म दिवस पर मुलाकात कर स्वागत अभिनंदन किया एवं बधाई दी।

प्रतिनिधि मंडल में चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, सलाहकार- जितेन्द्र दोशी, उपाध्यक्ष-टी.श्रीनिवास रेड्डी, पृथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, नरेन्द्र हरचंदानी, भरत जैन, मंत्री-श्ंाकर बजाज, नीलेश मूंधड़ा, प्रशांत गुप्ता, राजेन्द्र खटवानी, जयराम कुकरेजा, दिलीप इसरानी, दीपक विधानी, अवनीत सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट