कारोबार

लीडलेस पेसमेकर दिल के मरीज के लिए कारगर-डॉ. जावेद अली
10-Aug-2023 2:43 PM
लीडलेस पेसमेकर दिल के मरीज के लिए कारगर-डॉ. जावेद अली

रायपुर, 10 अगस्त। अब सामान्य पेसमेकर की जगह लीडलेस पेसमेकर का चिकित्सकीय उपयोग ज्यादा बेहतर माना जाने लगा है। रामकृष्ण केयर के डाक्टरों की निगरानी में मरीज को लीडलेस पेसमेकर लगाया गया। 

रामकृष्ण केयर अस्पतार के विभागाध्यक्ष हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जावेद अली खान बताया कि यह इम्पलांट बिना तार के एक कैप्सूल की जैसा होता है। जब किसी व्यक्ति के दिल की धडक़न काफी धीमी गति से हैं जिसे ब्रेडीकार्डिया कहा जाता है या धडक़न रुक जाने की स्थिति में बेहोशी या बेहोशी के लक्षण पैदा होते हैं। 

उन्होनें बताया कि पेसमेकर इंसर्शन एक छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रत्यारोपण है जिसे आमतौर पर हृदय की धीमी प्रवाहित धडक़न समस्याओं को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए छाती में (कॉलरबीन के ठीक नीचे) रखा जाता है। लीडलेस पेसमेकर लीडलेस पेसमेकर एक छोटा उपकरण है जिसे मरीज के जांघ के नस के माध्यम से हृदय में प्रत्यारोपित किया जाता है। मरीजों की छाती में पारंपरिक पेसमेकर की तरह कोई चीरा निशान या उभार नहीं होता है, क्योंकि सीसा रहित पेसमेकर को हृदय में तारों के प्रत्यारोपण की आवश्यकता नहीं होती है।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के मेडिकल व मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे जो 30 वर्षो से अधिक अनुभवी व कुशल सर्जन के रूप में प्रतिष्ठित हैं रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को अपने परिश्रम व प्रयासों से श्रेष्ठ हॉस्पिटल का दर्जा प्राप्त करने में समर्पित ढंग से जुटे रहते हैं एवं इस तरह की नये नये तकनीक लोगों के लिये प्रदर्शित करते रहते हैं।


अन्य पोस्ट