कारोबार

होलीक्रॉस छात्राओं द्वारा प्रेरणादायक नारी शक्ति नृत्य-गीत
05-Aug-2023 2:12 PM
होलीक्रॉस छात्राओं द्वारा प्रेरणादायक नारी शक्ति नृत्य-गीत

 विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण समारोह 

रायपुर, 5 अगस्त।  शुक्रवार को होलीक्रॉस हा. से. स्कूल, पेन्शनबाड़ा में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह की शुुरूवात मुख्य अतिथि का पारंपरिक रूप से तिलक व आरती करके स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु द्विवेदी व विद्यालय की प्राचार्या सिस्टर मारिया के द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूवात की गई।

सिस्टर मारिया ने बताया कि मुख्य अतिथि को पौधा भेंट किया गया। ईश्वर की आराधना, प्रार्थना गीत व नृत्य के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। केबिनेट अध्यक्ष प्राचार्या सिस्टर मारिया के द्वारा केबिनेट के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि वं प्राचार्या के द्वारा केबिनेट के सदस्यों को बैच लगाया गया। प्रधानमंत्री स्नेहा वोरा, उपप्रधानमंत्री मरियम कुरैषी व अन्य मंत्रीगण को।

सिस्टर मारिया ने बताया कि  मुख्य अतिथि ने बालिकाओं को अपने भाशण से प्रोत्साहित किया। इसके बाद मेधावी छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद विद्यालय की मैनेजर सिस्टर यूजीन ने छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की।  छात्राओं ने नारी शक्ति पर नृत्य प्रस्तुत किया व छात्राओं ने प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया। 


अन्य पोस्ट