कारोबार

एनएमडीसी ने ग्राहक पोर्टल और उत्पाद ब्राशर का किया शुभारंभ
03-Aug-2023 3:01 PM
एनएमडीसी ने ग्राहक पोर्टल और उत्पाद ब्राशर का किया शुभारंभ

रायपुर, 3 अगस्त। भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी ने आज अपने प्रधान कार्यालय में अपना ग्राहक पोर्टल - दर्पण लॉन्च किया। श्री अमिताभ मुखर्जी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) ने श्री डी.के. मोहंती, निदेशक (उत्पादन), श्री विश्वनाथ सुरेश, निदेशक (वाणिज्य); और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया।

ग्राहक पोर्टल लॉन्च करने की एनएमडीसी की पहल अपनी खानों और उत्खनन क्षमता के विस्तार की दिशा में एक रणनीतिक प्रगति है क्योंकि कंपनी उद्योग से संभावित ग्राहकों को शामिल करने का प्रयास कर रही है। दर्पण अपने ग्राहकों के लिए तेजी से और सुचारू लेनदेन की सुविधा प्रदान करने, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने में एक ही स्थल पर समाधान ( वन स्टॉप सोल्यूशन)प्रदान करेगा।

इस अवसर पर एनएमडीसी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा, भारत के खनन दिग्गजों में से एक के रूप में, यह एनएमडीसी की जिम्मेदारी है कि वह देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने वाली विस्तार योजनाओं में प्रवेश करने के अपने भविष्य के विजन को निष्पादित करे, जिसमें डिजिटल पहल भी शामिल है जो ग्राहक इंटरफेस अनुभव को बढ़ाती है। दर्पण पोर्टल हमारे ग्राहकों के साथ जुडऩे का एक उत्कृष्ट अवसर है। 

 


अन्य पोस्ट