कारोबार

चरामेति फाउंडेशन ने ललित को दी बैटरी चलित ट्राईसाइकिल
29-Jul-2023 2:58 PM
चरामेति फाउंडेशन ने ललित को दी बैटरी चलित ट्राईसाइकिल

रायपुर, 29 जुलाई। चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा ने बताया कि फाउंडेशन करीब 80 प्रतिशत दिव्यांग श्री ललित कुमार कुर्रे जी को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान की गई।
श्री ओझा ने बताया कि मूलरूप से ग्राम  सेमरिया-कोयदा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा निवासी श्री ललित कुमार कुर्रे जो वर्तमान में जन सामथ्र्य कल्याण समिति, रायपुर के पचपेढी नाका स्थित भवन में रहते हैं एवं ऑटोरिक्शा आदि से अपने कार्यस्थल पर जाते हैं। उनकी अल्प आय एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए चरामेति फाउंडेशन द्वारा उन्हें बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री ललित जी ने न केवल चरामेति फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया अपितु यह भी कहा कि इस ट्रायसायकल के मिलने से वे कुछ आर्थिक बचत भी कर पायेंगे एवं अब वे नौकरी के अतिरिक्त स्वयं के रोजगार पर भी विचार करेंगे।

जीत टॉवर स्थित कार श्रृंगार शो रूम के परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम चतर सिंह सलूजा, रौशन बहादुर सिंह,  राकेश सिंह ठाकुर, जी. पी. अखिलेश,  टी. रामप्रसाद राव,  सी. पी. आर. नायडू, प्रेम नारायण सोलंकी, प्रेम प्रकाश साहू, चंद्रशेखर पुरी गोस्वामी, वी. के. महालया,  एस. जी. ओक, डी. के. पात्रिकर, नीलेश अग्रवाल, डॉ. शांतिलाल खाखरिया, घनश्याम सराठे, के. एन. मूर्ती, अश्विन भाई बाटविया, आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।
 


अन्य पोस्ट