कारोबार

सीनियर पुरुष वर्ग में विशाल विजेता
24-Jul-2023 4:30 PM
सीनियर पुरुष वर्ग में विशाल  विजेता

रायपुर, 24 जुलाई।   राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में दिनांक   18 से 22 जुलाई 2023 तक आयोजित  रायपुर जिला  मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2023 आज संपन्न हुयी।  प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि   रायपुर उत्तर विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के चेयरमेन श्री कुलदीप जुनेजा जी थे।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला जी ने किया तथा विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री किशोर जादवानी थे। मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल  टेनिस संघ के उपाध्यक्ष श्री गिरिराज बागड़ी, सचिव श्री प्रदीप जोशी, राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट