कारोबार

मैक में विद्यार्थियों का स्वागत
18-Jul-2023 3:10 PM
मैक में विद्यार्थियों का स्वागत

रायपुर, 18 जुलाई। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज समता कॉलोनी रायपुर द्वारा आज दिनांक 15/07/2023  को नव- प्रवेशित  छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का शुभ आरंभ ’’इतनी शक्ति हमें देन दाता’’ प्रार्थना से किया गया इसके पश्चात् सरस्वती पूजा किया गया । 

छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए सेल्फी जोन बनाये ताकि सभी अपने कॉलेज के प्रथम दिनों को यादगार बना सके। इस अवसर पर चेयरमैन आदरणीय श्री राजेश अग्रवाल जी , प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा, एडमिनिस्ट्रेटर श्री सिद्धार्थ सभरवाल, सभी विभागाध्यक्ष विशेष रूप ये उपस्थित थे। छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए  कालेज के चेयरमैन ने शिक्षक व शिक्षा की महत्व पर प्रकाश डाला कहा कि मनुष्य के जीवन में तीन पड़ाव होते बाल्यावस्था, युवावस्था एवं वृध्दावस्था ।

कॉलेज जीवन आपका दूसरा पडाव है इसे मस्ती , आनंद, और अनुशासन के साथ जिये।  चेयरमैन ने सभी बच्चों से प्रोत्साहित करते हुए हम होंगे कामयाब गीत गवाया। प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा ने अपने शब्दों मंर कहा कॉलेज जीवन आपके भविष्य का निर्माता होता है आप मेहनत कर हमेशा उन्नति करते रहें।

एडमिनिस्ट्रेटर  श्री सिद्धार्थ सभरवाल ने सभी का स्वागत किया तथा आने वाले समय में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी विभाग की विभागाध्यक्ष ने मैक कॉलेज के अन्तरर्गत चल रहे सारे प्राठ्यक्रमो की जानकारी दी उसके साथ-साथ रोवर/रेंजर , जे.सी.आई के बारे में बताया । मैक बैण्ड टीम द्वारा कॉलेज के छा़त्रो ने हम होंगे कामयाब तथा फ्यूजन गीत  प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन अनुराधा दीवान द्वारा दिया गया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। प्राध्यापकगण एवं महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
 


अन्य पोस्ट