कारोबार

आईटीएम यूनिवर्सिटी ने मारुति सुजुकी संग लांच किया बीबीए रिटेल मैनेजमेंट प्रोग्राम
16-Jul-2023 2:20 PM
आईटीएम यूनिवर्सिटी ने मारुति सुजुकी संग लांच किया बीबीए रिटेल मैनेजमेंट प्रोग्राम

रायपुर, 16 जुलाई। नवा रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर ने मारुति सुजुकी ट्रेनिंग एकेडमी (एमएसटीए) के सहभागिता में  इस सत्र से एक न्यू  डिग्री प्रोग्राम बीबीए रिटेल मैनेजमेंट प्रारंभ किया है। इस डिग्री प्रोग्राम का उद्देश्य रिटेल इंडस्ट्री में प्रशिक्षित मैनपावर उपलब्ध कराना है। अर्न वाइल लर्न (पढ़ाई के साथ कमाई) मॉडल पर आधारित इस एकीकृत शैक्षणिक कार्यक्रम में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के साथ विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे।

बीबीए रिटेल प्रबंधन कार्यक्रम का यह पाठ्यक्रम आईटीएम यूनिवर्सिटी और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से डिजाइन किया गया है। इसका लक्ष्य छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान के साथ ही पूर्णरूपेण व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है। इस कार्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय के विषय विशेषज्ञ प्राध्यापकों  के साथ-साथ मारुति सुजुकी के उद्योग विशेषज्ञों से वृहद प्रशिक्षण प्राप्त होगा।

किसी भी विषय में बारहवीं पास छात्र-छात्राएं  इस कार्यक्रम में  एडमिशन ले सकते हैं। तीन वर्षीय बीबीए स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में सैद्धांतिक कक्षाओं तथा दूसरे वर्ष से  छात्र मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलरों के साथ ट्रेनिंग के रूप में कार्य करना शुरू कर देंगे और प्रतिमाह छात्रवृत्ति के साथ-साथ इंसेंटिव  भी अर्जित करेंगे।

बीबीए रिटेल मैनेजमेंट का यह कार्यक्रम  छात्रों को प्रशिक्षु के रूप में अपना करियर शुरू करने में सक्षम बनाएगा। करियर पाथ में वे रिलेशनशिप मैनेजर से लेकर टीम लीडर, सेल्स मैनेजर और जनरल मैनेजर जैसे पदों तक पहुंच सकते हैं। आईटीएम यूनिवर्सिटी के वाइस-चांसलर  प्रोफेसर डॉ. सुमेर सिंह ने कहा कि इस पाठ्यक्रम को उद्योग की आवश्यकताओं को पूरा करने और जॉब मार्केट की समकालीन जरूरतों के साथ संरेखित करने के लिए डिजाइन किया गया है।


अन्य पोस्ट