कारोबार

अत्याधुनिक खुबियों वाले महिंद्रा इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर लाया रालास मोटर्स का भव्य नया शोरूम
06-Jul-2023 2:48 PM
अत्याधुनिक खुबियों वाले महिंद्रा इलेक्ट्रिक थ्री  व्हीलर लाया रालास मोटर्स का भव्य नया शोरूम

खरीदी, फाइनेंस और एक्सचेंज एक छत के नीचे 

रायपुर, 6 जुलाई। रालास मोटर्स ने आपने एक नए शोरूम का कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर  श्री ऋषि राज सिंघानिया द्वारा पूजा अर्चना कर  डुंडा कमल विहार रायपुर मेंशुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में महिंद्रा & महिंद्रा के  एरिया मेनेजर श्री प्रवीन पाण्डेय, श्री  खेमराज पटेल, सी.सी.एम. श्री योगेन्द्र सिंह, रालास मोटर्स के जनरल मेनेजर श्री यासीन शेखानी, तन्मय शर्मा और रालास परिवार उपस्थित रहे। 

मैनेजिंग पार्टनर श्री ऋषि राज सिंघानियाने बताया की भारत सरकार द्वारा वातावरण को ध्यान में रखते हुए नित नयी तकनीकी  बाज़ार में उतार रही है महिंद्रा & महिंद्रा कंपनी ने भी  ट्रेओ, ट्रेओ जोर,ई-अल्फ़ा जैसे एलेट्रिक वाहन लॉचकर दिया है जो की ये भी बैटरी से चलने वाली वाहन हैइसलिए यह पूरी तरह से प्रदुषण फ्री और कम खर्च वाली वाहन है। 

श्री सिंघानिया ने यह भी बताया कि आपको अधिक कमाई दे सकती है इस शोरूम के माध्यम से अब आप महिंद्रा महिंद्रा कंपनी के इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर वाहनों की खरीदी कर सकेंगे साथ ही एक छत के निचे फाइनेंस, एक्सचेंज की सुविधा उपलब्ध होगी। 

रालास मोटर्स हमेशा आने वाले नए युग के साथ कदम में कदम मिलाकर चलते आया है और अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक और प्रयास की ओर अग्रसर हो रहा है। 
- ऋषि राज सिंघानिया
मैनेजिंग पार्टनर 


अन्य पोस्ट