कारोबार

कैंसर मरीजों को सावधानियां-खानपान जागरूकता देने रामकृष्ण केयर ने बनाया सहायता समूह विश्वास
30-Jun-2023 2:18 PM
कैंसर मरीजों को सावधानियां-खानपान जागरूकता देने रामकृष्ण केयर ने बनाया सहायता समूह विश्वास

रायपुर, 30 जून। छत्तीसगढ़ राज्य की चिकित्सा क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्थान रामकृष्ण केयर अस्पताल ने कैंसर से पीडि़त लोगों का एक सहायता समूह गु्रप बनाया, इस गु्रप का नाम ‘ विश्वास ‘ दिया गया है। कैंसर मरीजों के लिए बनाएं गए इस विश्वास गु्रप में कैंसर मरीजों को क्या-क्या सावधनियां रखनी चाहिए, कैसा खानपान होना चाहिए इत्यादि जानकारियाँ दी जाएगी।

रामकृष्ण केयर अस्पताल के संचालक डॉ. संदीप दवे, डॉ. रवि जायसवाल एवं डॉ. मनोज सोनी ने लांच किया इस अवसर पर एक सौ से भी अधिक कैंसर पीडि़त आए और इस ‘ विश्वास ‘ गु्रप में शामिल हुए। इस ‘ विश्वास ‘ गु्रप के लाँचिंग के अवसर पर केक काटा गया, साथ ही इस अवसर पर कैंसर पीडि़त लोगों को आकर्षक गेम खिलाएं गए जिसमें विजेता को गिफ्ट प्रदान किया गया।

इस अवसर पर डॉ. संदीप दवे, डॉ. रवि जायसवाल एवं डॉ. मनोज सोनी ने कैंसर से पीडि़त लोगों को इस जंग से कैसे जीतना है इसके तरीके बताएं। क्या- क्या सावधानियाँ उन्हे रखनी है इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट