कारोबार

छग राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय का भव्य नया भवन
30-Jun-2023 2:17 PM
छग राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय का भव्य नया भवन

रायपुर, 30 जून। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के नये भवन का उदघाटन समारोह नवीन परिसर महादेव घाट रोड, सुंदर नगर रायपुर में बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैंक के अध्यक्ष श्री आई. के. गोहिल सहित बैंक के महाप्रबंधक ए.के. बेहरा, महाप्रबंधक श्री ए.के. निराला, महाप्रबंधक (प्रशासन) श्री विजय अग्रवाल, महाप्रबंधक (सतर्कता) श्री अरविंद मित्तल, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री जी.एन. मूर्ति, सहायक महाप्रबंधक (परिचालन) श्री सतीशचन्द्र कश्यप एवं मुख्य प्रबंधक (एल.सी.पी.सी.) श्री पीयूष शुक्ला उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय प्रबंधक महोदय श्री अमरजीत सिंह खनूजा द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

 तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बैंक के माननीय अध्यक्ष श्री आई. के. गोहिल एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।  कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री खनूजा द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर की उपलब्धियों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।


अन्य पोस्ट