कारोबार

सुयश में बायोपोर्टल इंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी सफल
27-Jun-2023 3:15 PM
सुयश में बायोपोर्टल इंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी सफल

रायपुर, 27 जून। सुयश हॉस्पिटल के स्पाइन सर्जन डॉ राहुल अहलूवालिया द्वारा छत्तीसगढ़ की पहली बायोपोर्टल इंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी सर्वाइकल डिस्क प्रोलैप्स का सफल ऑपरेशन किया।

डॉ राहुल अहलूवालिया ने बताया यह तकनीक स्पाइन सर्जरी में सबसे अत्याधुनिक है और इस तकनीक के माध्यम से अनेक बिमारियों का इलाज संभव है, जैसे सर्वाइकल, थोरेसिक,लम्बर स्पाइन की  डिजेनेरेटिव डिजीज का इलाज 1 से.मि. के इनसेशन से संभव है।

सुयश हॉस्पिटल निरंतर नई  तकनीक का इस्तेमाल मरीजों के बेहतर इलाज के लिए करता रहता है। सुयश हॉस्पिटल द्वारा प्रत्येक माह इंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी कैंप का आयोजन किया जाता है जिसका लाभ अनेक मरीजों को प्राप्त होता है।


अन्य पोस्ट