कारोबार

एनएमडीसी सीएमडी का बचेली प्रवास
27-Jun-2023 3:10 PM
एनएमडीसी सीएमडी का बचेली प्रवास

बचेली, 27 जून। एनएमडीसी के सीएमडी अमिताभ मुखर्जी दंतेवाड़ा जिला के दो परियोजना बचेली एव किंरदुल परियोजना के दौरे पर पहुँचे। 25 जून, रविवार को बचेली गेस्ट हाउस में परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वले, विद्युत महाप्रबंधक संजय बासु कार्मिक उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्या द्वारा पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

 साथ में उनकी पत्नी व मिनरल ईव्स क्लब हैदराबाद की अध्यक्ष श्रीमती चैताला मुखर्जी व उनकी पुत्री यशस्वी मुखर्जी का स्वागत तेजस्वनी महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुजाता वेंकटश्वर्लु एवं श्रीमती रूबी आचार्या द्वारा किया गया। इससे पूर्व आदिवासी नृत्य के साथ स्वागत करते हुए गेस्ट हाउस लाया गया। गेस्ट हाउस में सभी विभागो के उच्चाधिकारियो ने कमल के फूल के साथ स्वागत किया एवं सीआईएसएफ कमांडेंट व जवानो द्वारा गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

सभा कक्ष में विभागाध्यक्षो के साथ मुलाकात के बाद प्रशासनिक भवन में बैठक हुई। अगले दिन बचेली परियोजना के प्लांट व खनन क्षेत्रो का निरीक्षण व अवलोकन किये।

सीएमडी द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए गेस्ट हाउस परिसर में पौधे रोपे गये उसके बाद नगरनार जगदलपुर के लिए रवाना हुए।

इस दौरान खनन महाप्रबंधक सीवी सुब्रमण्यम, एमएंडएस महाप्रबंधक प्रदीप, वित्त उपमहाप्रबंधक अयज द्विवेदी, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, संयंत्र महाप्रबंधक जी गोगई, औद्योगिक अभियांत्रिकी के सी. महेश, रसायनिक प्रयोगशाला उपमहाप्रबंधक राजीव श्रीवास्वत, हैदराबाद से आये मुख्य महाप्रबंधक लक्ष्मण राव, उपमहाप्रबंधक सुरेश कुमार, बचेली कार्मिक विभाग से दीपक पॉल, एसएस शतपथी, नरेन्द्र अंबादे, शैलेन्द्र सोनी, रवि मिश्रा, अशोक नाग, जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित विभागाध्यक्ष, अधिकारी कर्मचारी, श्रमिक संघ के पदाधिकारी व सदस्यों की मौजूदगी रही।


अन्य पोस्ट