कारोबार

ट्रिपल आईटियंस की विश्व स्तर की विश्वविद्यालयों में इंटर्नशिप
27-Jun-2023 3:09 PM
ट्रिपल आईटियंस की विश्व स्तर  की विश्वविद्यालयों में इंटर्नशिप

रायपुर, 27 जून। ट्रिपल आईटी नया रायपुर के छात्रों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे अपने संस्थान, अपने राज्य और अपने देश की विश्व स्तर पर दृश्यता बढ़ाने में बहुत योगदान करते हैं।

हर साल की तरह इस साल भी, संस्थान के पांच बी.टेक छात्रों को विश्व स्तर पर प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए प्रस्ताव मिला है। उनका चयन कई महीनों तक चली कठोर अंतरराष्ट्रीय चयन प्रक्रिया और कई देशों के आवेदकों के मध्य हुआ है।

उनमें से जय वर्धन और आदित्य कोथा को मिटैक्स कनाडा द्वारा कनाडा के विश्वविद्यालयों में प्रतिष्ठित ग्लोबलिंक रिसर्च इंटर्नशिप के लिए चुना गया है। ‘मिटैक्स’ कनाडा सरकार से संबद्ध एक नॉट फॉर प्रॉफिट संगठन है जो अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करता है।

यह भारत, चीन, ब्राजील, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, मैक्सिको जैसे विभिन्न देशों के वरिष्ठ स्नातक छात्रों को अनुसंधान इंटर्नशिप प्रदान करता है।

 जय का चयन यूनिवर्सिटी ऑफ विन्निपेग, मैनिटोबा, कनाडा (डोमेन ऑफ वर्क - जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) द्वारा किया गया है, जबकि आदित्य का चयन कार्लेटन यूनिवर्सिटी, ओंटारियो, कनाडा (डोमेन ऑफ वर्क - साइबर सिक्योरिटी और एआई) द्वारा किया गया है।

इन दो छात्रों के अलावा इसी बैच के तीन अन्य छात्रों ने भी विश्व स्तर के नामी विश्वविद्यालयों में समर इंटर्नशिप हासिल की है। घण्टा साईं कृष्णा (कार्यक्षेत्र - कंप्यूटर विजन) को लुइसविले विश्वविद्यालय, केंटकी, अमेरिका, द्वारा ; कुंद्रापु सुप्रिया (कार्यक्षेत्र - रोबोटिक्स) को लुइसविले विश्वविद्यालय, केंटकी, अमेरिका, द्वारा; और यथिन प्रकाश केथेपल्ली (कार्यक्षेत्र - ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजीज) को यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन, यूनाइटेड किंगडम, द्वारा चुना गया । इनकी इंटर्नशिप अवधि लग भग 12 सप्ताह की होगी। ट्रिपल आईटी नया रायपुर के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्र इस अवसर का उपयोग विदेशी शोधकर्ताओं के साथ काम करने के लिए करेंगे। यह अनुभव उनके भविष्य के शोध में मील का पत्थर साबित होगा।  उन्होंने विद्यार्थियों को उनके चयन पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

 छात्रों ने ट्रिपल आईटी नया रायपुर में विश्व स्तर का कॉम्पिटिटिव शैक्षणिक वातावरण बनाने के लिए संस्थान के प्रति आभार व्यक्त किया, जिसके कारण वे विदेशों में ऐसे अवसरों के लिए अर्हता प्राप्त करने में सक्षम हुए हैं।


अन्य पोस्ट