कारोबार

श्री रामनाथ भीमसेन चैरिटेबल ट्रस्ट निर्मित श्रीराम भवन का उद्घाटन
22-Jun-2023 3:26 PM
श्री रामनाथ भीमसेन चैरिटेबल ट्रस्ट निर्मित श्रीराम भवन का उद्घाटन

रायपुर, 22 जून। रायपुर में एक बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से श्री रामनाथ भीमसेन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित श्रीराम भवन का  उद्घाटन प्रबंधक ट्रस्टी श्री रामनाथ भीमसेन चैरिटेबल ट्रस्ट के  शिवकुमार अग्रवाल  द्वारा किया जाएगा। श्रीराम भवन पुराने सम्राट टॉकीज के पीछे स्टेशन रोड में स्थित है।

कमल अग्रवाल ने बताया की  इस भवन में 73 एसी कमरे, 90 एसी डॉरमेट्री, बेसमेंट पार्किंग एवं भोजनालय की उचित व्यवस्था की गई है कमल अग्रवाल ने बताए की श्री राम भवन रायपुर मै रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को ध्यान मै रख कर बनाया गया है ।जिससे दूर दराज से आने वाले लोगो को रियायती दर पर सुभिदाए उपलब्ध हो सके स्टेशन के पास यात्रियों को ध्यान मै रख कर सर्व सुभिदा युक्त यह पहला भवन है।

साथ ही राम नाथ भीम सेन ट्रस्ट केद्वारा  श्री रामनाथ भीमसेन सभा भवन, समता कॉलोनी रायपुर, श्री रामनाथ भीमसेन मंगल भवन कुम्हारी, गोदावरी भवन खरसिया, गोदावरी सेवा सदन रायपुर, (कन्या छात्रावास) एवं रमेश सेवा सदन रायपुर (कन्या छात्रावास) कार्यरत है। श्री रामनाथ भीमसेन चैरिटेबल ट्रस्ट में श्री नवल किशोर, कृष्ण कुमार, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, आनंद कुमार, कमल किशोर एवं समस्त रामनाथ भीमसेन परिवार का उल्लेखनीय योगदान प्राप्त हुआ है।


अन्य पोस्ट