कारोबार

छत्तीसगढ़ हीरो में बहुप्रतीक्षित पैशन प्लस की भव्य लांचिंग
20-Jun-2023 3:29 PM
छत्तीसगढ़ हीरो में बहुप्रतीक्षित पैशन प्लस की भव्य लांचिंग

अटूट भरोसा और रेस्पॉन्स हमेशा मिलता आया है।

कम्फर्ट और माइलेज, राइड को परिभाषित करेंगें-धुप्पड़

रायपुर, 20 जून। हीरो मोटोकॉर्प द्वारा बहुप्रतीक्षित हीरो पैशन प्लस बाइक का लॉन्च 20 जून को छत्तीसगढ़ की सर्वप्रथम डीलरशिप छत्तीसगढ़ हीरो में होगा। ग्राहकों की पहली पसंद, वही सुपरहिट अंदाज़, अब नये ज़माने के साथ। पैशन प्लस का रेड ब्लैक कलर नयी टेक्नोलॉजी एवं एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च होने जा रहा है 20 जून को।

 इस बाइक की बुकिंग्स शुरू हो चुकी हैं और ग्राहक छत्तीसगढ़ हीरो शोरूम में आकर आज ही बुक करवा सकते हैं। 100 सीसी सेगमेंट में आने वाली हीरो पैशन प्लस को ग्राहकों का अटूट भरोसा और रेस्पॉन्स हमेशा मिलता आया है। इस लॉन्च के साथ हीरो मोटोकॉर्प कम्फर्ट और माइलेज राइड को फिर से परिभाषित कर रही है और इसने बाइक सेगमेंट में नई तकनीक और फीचर्स से लैस अध्याय को पेश किया है।

हीरो पैशन प्लस के इस स्टाइलिश नए नवेले वजऱ्न में उन्नत तकनीक वाले फीचर्स मौजूद हैं। स्पेशियस यूटिलिटी केस जैसे फीचर्स कम्फर्ट को बढ़ाते हैं। वही दूसरी ओर डिजि-एनालॉग मीटर और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट इसे अपने सेगमेंट की अग्रणी बाइक बनाते हैं। यह बाइक अपने कस्टमर्स को बेमिसाल मजबूती और क्लास, स्टाइलिश फीचर्स के साथ देकर बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। इसकी शुरुआती कीमत लगभग रु. 75,131 रखी गई है।


अन्य पोस्ट