कारोबार

सराफा एसो. द्वारा नेत्रहीन बच्चों को स्कूल ड्रेस
17-Jun-2023 10:49 PM
सराफा एसो. द्वारा नेत्रहीन बच्चों को स्कूल ड्रेस

रायपुर, 17 जून। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा हीरापूर स्थित नैशनल वेल्फेयर फॉर ड्ढद्यद्बठ्ठस्र प्रेरणा नेत्रहीन बच्चों का हास्टल है जिसमें लगभग 90 बच्चे निवास करते हैं जिन्हें एसोसिएशन द्वारा उनके स्कूल ड्रेस की व्यवस्था कर प्रदान किया गया। निरंतर कई वर्षों से रायपुर सराफा एसोसिएशन द्वारा बहुत से लोगो को जरूरतों के अनुसार सहयोग देता आया है।


अन्य पोस्ट