कारोबार

छत्तीसगढ़ी-अंग्रेजी अनुवाद, शब्दकोश, प्रकाशन, वीडियो के साथ-साथ परीक्षाओं की भी तैयारी कराएगा छत्तीसकोष
12-Jun-2023 6:12 PM
छत्तीसगढ़ी-अंग्रेजी अनुवाद, शब्दकोश, प्रकाशन, वीडियो के साथ-साथ परीक्षाओं की भी तैयारी कराएगा छत्तीसकोष

एनआरआई एसोसिएशन नाचा ने छत्तीसगढ़ को पहुंचाया विश्व पटल में

रायपुर, 12 जून। नाचा के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन- एनआरआई एसोसिएशन छत्तीसगढ़ (नाचा) के तत्वावधान में छत्तीसकोष एप का शुभारंभ किया गया। सैकड़ों गणमान्य लोगों के साथ ही प्रदेश की बड़ी हस्तियां इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनी हैं।गरिमामय कार्यक्रम में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सतीश जैन और सुधीर शर्मा को ग्लोबल छत्तीसगढ़ी साहित्य रत्न अवार्ड 2023 से नवाजा गया।

श्री कर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ी महतारी की पूजा अर्चना से शुरू की गई।मुख्य अतिथि नाचा की फाउंडर श्रीमती दीपाली सरोगी मंच पर उपस्थित थीं। दीपाली सरावगी ने गतिविधियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और इसके गठन के बाद से की गई अन्य पहलों को साझा किया। गणेश कर ने छत्तीसगढ़ के पीछे के दृष्टिकोण को साझा किया है और साझा किया है कि भाषा के लिए नवाचार की बहुत आवश्यकता क्यों है। उन्होंने सभी आमंत्रित अतिथियों को ऐप का लाइव प्रदर्शन भी साझा किया।

छत्तीसगढ़ी से अंग्रेजी, अंग्रेजी से छत्तीसगढ़ी अनुवाद, शब्दकोश, छत्तीसगढ़ी किताबें, कहानियां, उपन्यास, कविताएं, त्योहार,भाषा ट्यूटोरियल वीडियो, व्याकरण, प्रतियोगिता परीक्षा इन सभी को द्गप्लेटफ़ार्म में पढऩे के लिए छत्तीसगढ़ का पहला ऐप डाउनलोड करें- 


अन्य पोस्ट