कारोबार

धुन फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति
06-Jun-2023 4:03 PM
धुन फाउंडेशन के कलाकारों द्वारा शानदार प्रस्तुति

रायपुर, 6 जून। रविवार को  संगीत कार्यक्रम मयाराम सुरजन हॉल (लोकायन) में   (ए मेरे हमसफर) आयोजित किया गया  जिसमे नये , पुराने गीतों की प्रस्तुतियों के साथ  धुन टीम के सभी बेहतरीन सिंगर्स ने श्रोताओं का दिल जीत लिया। सभी श्रोताओं ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया ।

धुन फाउंडेशन के डायरेक्टर अजय अडवानी ने बताया की हमेशा की तरह अनुशासन एवं नये नये कलाकारों को मंच देने हेतु कटिबद्ध है। इस बार सारे परिपक्व गायक एवं गायिकाओं ने बेहतर अंदाज में समा बांधा ।

कार्यक्रम का मंच संचालन अपने निराले एवं नये अंदाज में रविंद्र सिंह दत्ता के द्वारा किया गया।जिन्होंने अपनी प्रस्तुतियां दी उनमे प्रमुख रूप से अजय अडवानी,  बाबूलाल प्रजापति,  महेश शर्मा, मनोज शुक्ला, राजुल दवे, जगदीश दुबे, अरश जग्गी , रविंद्र सिंह दत्ता , राजेश सिंग ऋतु श्रीवास्तव ,रानू गजभिये , आरती साहू सभी ने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां दी। लोकायन हॉल श्रोताओं से खचाखच भरा रहा। श्रोतागण द्वारा कार्यक्रम को खूब सराहा गया।


अन्य पोस्ट