कारोबार

यूनियन बैंक अंचल प्रमुख-क्षेत्र महाप्रबंधक का दौरा
30-May-2023 3:11 PM
यूनियन बैंक अंचल प्रमुख-क्षेत्र महाप्रबंधक का दौरा

बड़ी शाखाओं का निरीक्षण कर व्यवसाय बढ़ाने के सुझाव

रायपुर, 30 मई। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के मप्र एवं छत्तीसगढ़ के अंचल प्रमुख एवं क्षेत्र महाप्रबंधक श्री बी. पी. दासएक दिन के रायपुर प्रवास पर रहे। अंचल प्रमुख श्री दास जी द्वारा बड़ी शाखाओं का निरीक्षण किया गया व व्यवसाय बढ़ाने के सुझाव दिये गए। 

उक्त प्रवास के दौरान वे विभिन्न यूनिट्स के दौरे पर गये एवं अच्छे व्यापार की संभावनाओं को तलाशने पर जोर दिया। क्षेत्रीय कार्यालय के स्टाफ सदस्यों की बैठक के दौरान उनके द्वारा विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया व शाखाओं को प्रेरित करने पर बल दिया गया।

अंचल प्रमुख द्वारा शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक की गयी, प्रतिष्ठित ग्राहकों से मुलाकात की गई व अपने अनुभव साझा किए गए तथा भविष्य मे नए खातों को लाने का आग्रह किया गया। 

इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख श्री अनुज कुमार सिंह ने बताया किबैंक महिला उघमियों के विकास हेतु यूनियन नारी शक्ति योजना एवं अब नारी की बारी के तहत ऋण स्वीकृत कर रही है। आगे श्री सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा गोल्ड लोन भी आकर्षक दर पर उपलब्ध है। क्षेत्र महाप्रबंधक द्वारा उदबोधन व मार्गदर्शन से प्रफुल्लित शाखाओं ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के सभी लक्ष्यों को पूरा करने की प्रतिबद्धता दर्शाई ।  
 


अन्य पोस्ट