कारोबार
रायपुर, 28 मई। माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा शंकर नगर स्थित वीआईपी क्लब में सभी प्रतियोगिता संपन्न हुई।
इस अवसर पर बच्चों पुरुष एवं महिला के लिए प्रतियोगिताएं रखी गई थी जिसमें सभी ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता के अलावा सभी वर्गों के लिए कैरम शतरंज बैंडमिंटन टेबल टेनिस 100 मीटर रेस एवं रिले रेस प्रतियोगिताएं रखी गई थी।
इस कार्यक्रम के प्रायोजक थे - शिवरतन सादानी, सुरेश कुमार बागड़ी, नंदकिशोर गिरिराज बागड़ी, शरदचन्द्र सुरेशचन्द्र बागड़ी, निलेश मुँधड़ा एवं प्रसन्ना प्रेमकिशोर गट्टानी।
इस अवसर पर माहेश्वरी सभा अध्यक्ष संपत काबरा, सचिव कमल किशोर राठी, प्रदेश सभा अध्यक्ष - सुरेश जी मुँधड़ा, देवरातन बगड़ी,शिवरतन सादानी, ओमप्रकाश नागोरी।
इसके अलावा राजेश राठी, विष्णु शॉर्डा, मनोज तापडिय़ा, सुनील मोहता एवं अन्यवरिष्ठ गण उपस्थित थे।


