कारोबार
रायपुर, 11 मई। सफलता की बात हो और शिवोम् विद्यापीठ के होनहारों का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता।बुधवार को छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया गया।
जिसमे शिवोम् विद्यापीठ की करूणानिधि साहू ने 10 वीं की परीक्षा में 93त्न एवं मैथ्स सब्जेक्ट में 100 नंबर प्राप्त करके इस बात को और पुख्ता कर दिया। 12 वीं में अनिशा हरिहरनो ने 93.8त्न हासिल कर, शिवोम् विद्यापीठ को गौरव प्रदान किया है
इसके अलावा 10 वीं में 12 से अधिक छात्रों ने 85त्न से अधिक और 12 वीं में भी 12 से अधिक छात्रों ने 85त्न से अधिक अर्जित करके शिवोम् विद्यापीठ एवं अपने माता- पिता का नाम रोशन किया ढ्ढ सभी स्टूडेंट्स ने शिवोम् विद्यापीठ के मार्गदर्शन तथा प्रतियोगी वातावरण को अपनी सफलता के मार्ग का महत्पूर्ण मन्त्र बताया।
शिवोम् विद्यापीठ के चैयरमेन श्री अवधेश शर्मा जी ने छात्रों की मेहनत तथा लगन को सफलता का श्रेय दिया एवं स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री प्रणव शर्मा जी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री अशरफ अली एवं प्रिंसिपल श्रीमती प्रीतू सिंह एवं समस्त स्टाफ ने अपनी खुशी जाहिर की।


