कारोबार

मदर्स प्राईड स्कूल परिणाम उत्कृष्ट रहा
11-May-2023 2:41 PM
मदर्स प्राईड स्कूल परिणाम उत्कृष्ट रहा

रायपुर, 11 मई। मदर्स प्राईड हायर सेकेंण्डरी स्कूल, सुंदर नगर में सत्र 2022-23 का कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। विद्यार्थियों ने अपने लगन और मेहनत एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन से उत्कृष्टता हासिल की। विद्यालय का परीक्षाो परिणाम शत् प्रतिशत रहा, जिसमें सभी छात्र/छात्राओं ने प्रथम श्रेणी प्राप्त कर उत्तीर्ण हुए। 

कक्षा बारहवीं में मा. जसप्रीत सिंग चावला ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, मा. सम्यक गौरे ने 89.4, कु. उमूल खैर फातिमा 89.4, कु. ईशा वर्मा 88.2, कु. तमन्ना देवांगन 84.6, कु. एकता देवांगन 82.6, मा. आदित्य निषाद 82.2, मा. कमलेश साहू 81, कु. शिवानी सोनी 79.2, कु. सिम्मी निषाद 79, कु. अनुष्का शर्मा 77.4 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय के टॉप टेन पर जगह बनाई।

कक्षा दसवीं में कु. प्रेरणा अग्रवाल ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, मा. चेतन प्रधान ने 85.33, कु. अक्षिता रायकवार 82.83, कु. पारूल विश्वकर्मा 81.5, मा. अनुराग ध्रुव 76.16, प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय के टॉप फाइव में पर जगह बनाई। 

विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती उमाधनंजय तिवारी, संयुक्त सचिव श्रीमती शैलजा शर्मा, एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु बधाईयां एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है।


अन्य पोस्ट